मित्रों इस पोस्ट में Ghat Ramayan PDF Hindi दिया जा रहा है। आप नीचे की लिंक से Ghat Ramayan PDF Hindi Download कर सकते हैं और आप यहां से सेवा सदन उपन्यास Pdf Download कर सकते हैं।
Ghat Ramayan PDF
इस घट के बहत्तर कोठे है जिसमे ब्रह्मा, विष्णुशंकर, वरुण, सुमेर आदि बैठे है। यही नहीं चौरासी सिद्ध, पच्चीस प्रकृति, नौ नाड़ियां, पांच इन्द्रिय निवास एवं बाइस शून्य, वैराग की चार गतियां आदि सब कुछ है। इस घट के अंतरण में स्थित विधि तत्वों को न योगी देखता है और न कर्मकांडी।
लोक के धर्मपंथी और भेष रचना द्वारा आध्यात्मिकता का प्रदर्शन करने वाले तो इसे जानते ही नहीं। कवि इस अंतश्चेतना के आध्यात्मिक बोध के साक्ष्य के लिए अपने युग के पूर्व एवं सामायिक संदर्भो तथा धर्म गुरुओ को सामने रखकर न केवल उनके आध्यात्मिक विचारो का खंडन करता है।
अपितु उन्हें घट साधना के भीतर की आध्यात्मिक अन्तराकृत से जोड़कर उन्हें प्रामाणिक बनाता है। काशी के पंडितो में नैनू सैनू, फकीर तकी शेख, कर्मा तथा धर्मा नामक जैन धर्मावलंबी, करमचंद्र पालीवाल शावक जैनधर्मी, करिया और सैनी नारियां, श्यामा पंडित, रेवतीदास, हिरदै अहिर का पुत्र गुनवां, फूलदास कबीरपंथी, प्रिमेलाल।
आदि आदि विविध मतो एवं सम्प्रदायो के ज्ञानियों को जिस अगम्य तत्व का मार्ग दिखाकर संतुष्ट किया वह घट रामायण से ही संबद्ध है। इस अद्भुत घट रामायण के महत्व का निरूपण करते हुए वे कहते है कि संत मत के अंतर्गत अगम्य तत्व का उद्बोधन एवं उसकी प्राप्ति डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करे।
पुस्तक का नाम | घट रामायण Pdf |
पुस्तक के लेखक | — |
भाषा | हिंदी |
साइज | 11.3 Mb |
पृष्ठ | 150 |
Note- हम कॉपीराइट का पूरा सम्मान करते हैं। इस वेबसाइट Pdf Books Hindi द्वारा दी जा रही बुक्स, नोवेल्स इंटरनेट से ली गयी है। अतः आपसे निवेदन है कि अगर किसी भी बुक्स, नावेल के अधिकार क्षेत्र से या अन्य किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप हमें [email protected] पर सूचित करें। हम निश्चित ही उस बुक को हटा लेंगे।
मित्रों यह पोस्ट Ghat Ramayan PDF Hindi आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की दूसरी पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को सब्स्क्राइब जरूर करें और इसे शेयर भी करें और फेसबुक पेज को लाइक भी करें, वहाँ आपको नयी बुक्स, नावेल, कॉमिक्स की जानकारी मिलती रहेगी।